आज़मगढ। दिनांक 11 नवम्बर, 2024 ।शनिवार को लोकायन संस्कृति न्यास आज़मगढ द्वारा हरैया ब्लाक के
अजुआं ग्राम में विशाल कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ।
लोकायन संस्कृति न्यास द्वारा आगत् कवियों को अंगवस्त्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कवि सम्मेलन में हास्य कवि इन्दु सुल्तानपुरी, ओज के कवि प्रीतम नायक,हास्य कवि अवध किशोर अवधू,गीतकार संतोष संगम ने अपने मधुर स्वर से प्रेम और सद्भाव के गीत पढकर श्रोतागण को मंत्र मुग्ध कर दिया। भोजपुरी के वरिष्ठ कवि कृष्ण देव यादव घायल ने अपनी रचनाओं से जनसमुदाय को विभिन्न विचारों और भावनाओं से ओत प्रोत कर दिया ।
कवियों में प्रमुख रूप से अनीता राज,सरिता,ऋतु उषा राय, शैलेन्द्र मोहन राय अटपट, राजनाथ यादव राज, घनश्याम यादव,ईं घनश्याम यादव,विजयप्रताप बूढनपुरी, अभिराज बेदर्दी, जितेन्द्र कुमार नूर, अजय पांडेय आदि ने अपनी प्रतिनिधि रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अध्यक्षता रबीन्द्र यादव और संचालन ईश्वर चंद्र त्रिपाठी ने किया।
आयोजक लोकायन संस्कृति न्यास के प्रबंधक बालेदीन बेसहारा वे सभी कवियों को आभार व्यक्त किया।
दुर्गा राय संवादाता
सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,
.png)

0 Comments