प्रतापगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में दो मासूम सगे भाइयों की सोते समय आग से जलकर मौत,
प्रतापगढ़। मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के थाना संग्रामगढ़ के भुलना का पुरवा भद्दिव गांव में आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलकर बिस्तर पर सोते समय दो सगे भाइयों ईशांत 8 साल और कृष्णा 6 साल की मौत हो गई।
मृत बच्चों की मां नीलम सुबह बच्चों को बिस्तर पर सुला कर शौच करने बाहर चली गई। लौटी तो दोनों बच्चों को जलता देख हल्ला गुहार मचाई।
पास पड़ोस के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया किंतु आग में जल जाने से दोनों बच्चों की मौत हो गई।
मृत बच्चों की मां ने परिवार के एक व्यक्ति पर कथित आरोप लगाया है।
सहारा अब तक ब्यरो ओम प्रकाश गुप्ता
.png)
0 Comments