Header Ads Widget

आजमगढ़ जनपद के थाना बिलरियागंज डीजे पर होली गीत बजाकर नाच कर रहे थे ।तभी बाजार के कुछ लोगों को यह गीत नागवार लगा और वे लोग बाजार के युवकों से मारपीट करने लगे।

 आजमगढ़ जनपद के थाना बिलरियागंज डीजे पर होली गीत बजाकर नाच कर रहे थे ।तभी बाजार के कुछ लोगों को यह गीत नागवार लगा और वे लोग बाजार के युवकों से मारपीट करने लगे।



आजमगढ़ जनपद के थाना बिलरियागंज होली के दिन जहाँ लोग एक दूसरे के गीले शिकवे को दूर करके रंग गुलाल लगाकर आपसी भाई चारे  को मजबूत करते है। वही बाजार के पुराने चौक पर होली के दिन 11:30 बजे बाजार के युवक डीजे पर होली गीत बजाकर नाच कर रहे थे ।तभी बाजार के कुछ लोगों को यह गीत नागवार लगा और वे लोग बाजार के युवकों से मारपीट करने लगे। जिसमें नाच रहे कुछ युवक घायल  हो गए । पुलिस के आने पर मामला शान्त हुआ । वहीं पुलिस ने 11 ज्ञात और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  सभी अभियुक्त कस्बा बिलरियागंज के निवासी है। वही थानाध्यक्ष बिलरियागंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और जांच चल रही है जल्द ही इनकी गिरफ्तारी हो जाएगी 




सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय




Post a Comment

0 Comments