बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना कंन्धरापुर के आजमपुर के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में मिली 21 वर्षीय युवक की लाश
सूत्रों के अनुसार जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत बेरमा निवासी विशाल उम्र 21 वर्ष पुत्र जवाहर यादव आजमपुर के समीप दुलहपुर अपने ननिहाल में काफी समय से रहता था बीते दिन अपने घर बेरमा अपने नाना के साथ अपनी दादी के ब्रह्मभोज में आया हुआ था रात में ही उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया अपने परिवार में यह बता कर घर से निकला कि हमारे दोस्त का फोन आया है किसी की तबीयत खराब है हम जा रहे हैं जब देर रात तक नहीं अपने ननिहाल पहुंचा और ना ही घर पहुंचा खोजबीन शुरू हुई तो सुबह में कंधरापुर थाना अंतर्गत आजमपुर के समीप संदिग्ध परिस्थिति में उसकी लाश मिली मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा थाi
सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय
.png)
0 Comments