बिलरियागंज /आजमगढ़ स्थानीय बिलरियागंज कस्बा मे प्लास्टिक की पन्नी को नगर पंचायत बार बार मना करता रहा
लेकिन दुकानदार मानने को तैयार नहीं थे जिसमें एस डी एम सगड़ी गौरव कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विजय कुमार मौर्य इओ सुरेश कुमार, बड़े बाबू रफिउल्लाह आदि मौजूद रहे और नये चौक /पुराना चौक के किराना की दुकान आदि पर छापा मारा गया जिसमें चोरी कर रखे पन्नी को एस डी एम सगड़ी गौरव कुमार ने बड़े प्यार से बाहर निकलवाया उन्होंने बताया कि कुल एक लाख बारह हजार रूपए का दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया है
सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय
.png)




0 Comments