आजमगढ़ 29 मार्च-- जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने टीबी मुक्त करने वाली ग्राम पंचायतों को बधाई दी एवं कहा कि इसी तरह अपने ग्राम को टीबी मुक्त बनाये रखें, जिससे आस-पास के ग्राम पंचायतें भी जागरूक होंगी। निक्षय मित्र एवं अन्य संस्थाओं द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर उनको टीबी मुक्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, वे बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के लक्ष्य के अनुसार ही हमारा भी लक्ष्य होना चाहिए कि जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाया जाय। उन्होने कहा कि जब हम सभी इसके लिए जागरूक रहेंगे, तभी टीबी मुक्त जनपद बनाने की दिशा में कार्य कर पायेंगे। उन्होने कहा कि लोगों को भी टीबी के प्रति जागरूक करें। उन्होने कहा कि जनभागीदारी गतिविधियों को स्कूलों, पंचायती राज संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, आंगनवाड़ियों, स्थानीय गैर सरकारी संगठनों और नागरिक समाज संगठनों की भागीदारी से क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जो लोग टीकाकरण नही कराते हैं, उनको टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करें। जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों से अपील किया कि स्वास्थ्य कर्मी जब आपके ग्राम में टीकाकरण या अन्य अभियानों के लिए जायें तो आप सभी उनका सहयोग करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार ने बताया कि जनपद आजमगढ़ में कुल 1811 ग्राम पंचायतें हैं। वर्ष 2023 में 43 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित हो चुके हैं। वर्ष 2024 में 225 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित हो चुके हैं, जिसमें से 15 ग्राम पंचायतें वर्ष 2023 में भी टीबी मुक्त घोषित हुई थी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वर्ष 2023 की 15 टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कोठिया ब्लाक रानी की सराय, ग्राम पंचायत अमुड़ी व रानीपुर ब्लाक सठियांव, ग्राम पंचायत टुंडवाल ब्लाक मिर्जापुर, ग्राम पंचायत डेहरी ब्लाक पवई, ग्राम पंचायत कोइलारी ब्लाक जहानागंज, ग्राम बालपुर चकिया एवं उसारी खुर्रमपुर मल्टीपुर ब्लाक ठेकमा, ग्राम बहार कोठी ब्लाक अहिरौला, ग्राम इमिलिया, ग्राम पकड़ी खुर्द, ग्राम रसूलपुर जासं, ग्राम अखोली वि0ख0 लालगंज, ग्राम बछुरखुर्द एवं पोखरा वि0ख0 हरैया, *वर्ष 2024 में टीबी मुक्त ग्राम पंचायतें-* ग्राम पंचायत बसौधा भिटारी, सोनपार विकास खण्ड सठियांव, ग्राम पंचायत सुरैयाडीह, एकमा, सेमरा, अवति वि0ख0 तहबरपुर, ग्राम पंचायत कुदारन तिवारी, नत्थुपुर, दाम महुला, पारीपट्टी, रसूलपुर, इमलीपुर वि0ख0 अजमतगढ़, ग्राम पंचायत सेवटा, पटहुंवा, परासी वि0ख0 जहानागंज, ग्राम पंचायत मातनपुर, चकदीना खान, हासापुर, हेंगापुर, टेउखर, कटघर जमुर, खोजापुर माधोपट्टी, भागमलपुर वि0ख0 पल्हनी एवं ग्राम पंचायत श्रीनगर (सियरहा) व कंधरापुर वि0ख0 बिलरियागंज को प्रशस्ति पत्र एवं महात्मा गांधीजी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही टीबी मरीजों को टीबी किट वितरित करने पर अंबिका सेवा संस्थान बिन्द्रा बाजार आजमगढ़ से अभिषेक उपाध्याय, वेदान्ता स्कूल आफ नर्सिंग पैरामेडिकल कालेज आजमगढ़ डॉ0 विशाल जायसवाल, प्रयास सामाजिक संगठन आजमगढ़ से रंजीत सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा टीबी रोग से मुक्त होने वाले (टीबी चैम्पियन) पुष्पा यादव एवं अमरनाथ यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
संवाददाता दुर्गा राय
सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,
.png)
.jpg)


0 Comments