थाना बरदह अभियुक्त की निशादेही पर एक अदद नाजायज पिस्टल 9MM आलाकत्ल बरामद
दिनांक 02.06.21 को वादी श्री प्रमोद सिह पुत्र स्व0 गिरिराज सिह ग्राम अमिहित थाना केराकत जनपद जौनपुर ने अपने भाई प्रदीप सिह उर्फ बन्टी पुत्र स्व0 गिरिराज सिह सा0 अमिहित थाना केराकत जनपद जौनपुर की ग्राम मुहम्मदपुर फेटी थाना बरदह जनपद आजमगढ की हत्या के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 118/21 धारा 302/120बी भा0द0वि0 पंजीकृत कराया था। दौराने विवेचना प्रकाश में आया अभियुक्त भुइला उर्फ सिराज पुत्र फागा उर्फ इरफान ग्राम मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह आजमगढ़ जो दिनांक 11.01.22 को हा0अ0 होकर जिला कारागार आजमगढ़ में निरूद्ध था मा0 न्यायालय से अभियुक्त उपरोक्त का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लेकर अभियुक्त उपरोक्त के घर से अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद नाजायज पिस्टल 9MM बरामद की गई।
पूछताछ विवरण- अभियुक्त द्वारा बताया कि साहब यह वही पिस्टल है जिससे मैंने अपने साथियो के साथ मिलकर योजना के अनुसार प्रदीप सिंह उर्फ बंटी सिंह की गोली मारकर हत्या किया था, पुलिस द्वारा पकड़े जाने की डर से इसे यही छिपाकर रखा था जो आपको निकालकर दे दिया हूँ ।
पंजीकृत अभियोग -
मु0अ0सं0 118/21 धारा 302,120बी,201,34 भादवि व बढ़ोत्तरी धारा 3/25 आर्म्स एक्ट Ps बरदह आजमगढ़-
गिरफ्तार अभियुक्त-
भुइला उर्फ सिराज पुत्र फागा उर्फ इरफान साकिन मुहम्मदपुरफेटी थाना बरदह जनपद आजमगढ़
बरामदगी-
घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद नाजायज पिस्टल 9MM
बरामद करने वाली टीम -
1. SO धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना बरदह आजमगढ़
2. का0 विनय सरोज थाना बरदह आजमगढ़
3. का0 आदित्य मिश्रा थाना बरदह आजमगढ़
4. का0 सूरज सिंह थाना बरदह आजमगढ़
सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय
.png)
0 Comments