आजमगढ़: माहुल जहरीली शराब ने ली एक और जान
आजमगढ़। माहुल शराब कांड में मृतकों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही। जहरीली शराब से प्रभावित होकर शहर के निजी अस्पताल में उपचार करा रहे 45 वर्षीय युवक ने शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार स्थित देसी शराब दुकान से बेची गई नकली व जहरीली शराब के पीने से दर्जन भर से ज्यादा लोग मौत की नींद सो चुके हैं। जहरीली शराब से प्रभावित तीन दर्जन से ज्यादा लोगों का उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन लोगों में हालत गंभीर होने पर माहुल कस्बा निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र मोदनवाल पुत्र राधेश्याम को उनके परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचाराधीन सुरेंद्र की शुक्रवार दोपहर में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय
.png)
0 Comments