हैदराबाद गांव निवासी दिव्यांग व्यक्ति का चिंगारी ने लील लिया था आवासीय मकान , अब तक नहीं मिला कोई आर्थिक मदद ।
आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव में बीते लगभग दो हफ्ते पूर्व विद्युत तारों के आपस में टकराने के चलते निकली चिंगारी से दिव्यांग रियाज मोहम्मद की आवासीय मंडई जलकर खाक हो गई। उसमें रखा गृहस्ती का सारा सामान भी नष्ट हो गया था जानकारी के लिए आपको बता दें हैदराबाद गांव निवासी दिव्यांग रियाज मोहम्मद पुत्र अबुलैश के रिहायशी मंडई के ठीक सटे बिजली विभाग का विद्युत तार प्रवाहित होता है। लगभग दो हफ्ते पूर्व हवा के झोंकों से विद्युत तार आपस में टकराने लगे। जिससे चिंगारी निकलकर रियाज के मकान के ऊपर गिर गई और उसके आवासीय मंडई में आग लग गई। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया परिवार के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने घंटों मेहनत कर आग पर काबू पाया जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक सारा मकान जलकर खाक हो गया था और मकान में रखा अनाज रजाई गद्दा चौकी सारे गृहस्थी के सामान भी जलकर खाक हो गए थे इतने दिन बीत जाने के बाद भी विकलांग रियाज को आज तक शासन प्रशासन से कोई आर्थिक मदद नहीं मिला जिससे उसके सामने परेशानियों का अंबार खड़ा हो गया है और जिम्मेदार इसका सुध नहीं ले रहे हैं
सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय
.png)
0 Comments