Header Ads Widget

आजमगढ़ के नगर पंचायत बिलरियागंज में जगह सड़क के पटरियों पर होता है अतिक्रमण

 आजमगढ़ के नगर पंचायत बिलरियागंज में जगह सड़क के पटरियों पर होता है अतिक्रमण


 लेकिन नगर पंचायत के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को दिखाई नहीं देता या देखते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करते हैं लेकिन इस तरह से जगह जगह अतिक्रमण से लोगों को जाम की समस्या से आये दिन झेलना पड़ता लेकिन इसका कोई निराकरण नहीं निकलता है जबकि दुकानदार को सामान नाली के अंदर बेचना चाहिए लेकिन इस पर रोक लगाये गा कौन यह लोगों को समझ से परे है वहीं यही हाल पुराना चौक ,खास बाजार, के साथ कासिमगंज में भी जिस पर नगर पंचायत बिलरियागंज के लिपिक रफिउल्लाह आजमी से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के समस्त दुकानदार अपनी दुकान नाली के अंदर सामान रखकर बेचे अन्यथा कानुनी कार्रवाई को झेलने के लिए तैयार रहें 




सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय




Post a Comment

0 Comments