आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज स्थिति पुराना चौक पर होली के दिन भगवा गीत बजाने पर मारपीट हुई फिर मामला तुल पकड़ा
और एक पक्ष के लोगों ने सत्ता पक्ष का सहारा लिया और फिर थाने में एफआईआर दर्ज हुआ सीओ और आजमगढ़ एस पी ग्रामीण ने मौके का मुआयना किया और दोषियों पर जाच कर गिरफ़्तार करने का आदेश दिया कि विपक्ष के लोगों में खलबली मच गई फिर लोगों ने सुलह समझौता का रास्ता निकालना शुरू किया कि बच्चे हैं भंग रंग में जमा हो चका चक के तहत हुआ मारपीट तो हम आपस में ऐसा कार्य करे क्योंकि मामला आगे तुल ना पकड़े लेकिन कुछ लोग चाह रहे थे कि मामला जो भी कुछ हुआ लेकिन गलत हुआ । इसमें बच्चों के अभिभावकों की भी गलती है अगर बच्चों के अभिभावक बच्चों को मान सम्मान के साथ अच्छा संस्कार देते तो ऐसा नहीं होता लेकिन ऐसा लोग करेंगा कौन कुछ लोग ऐसे भी हैं कि अपने बच्चे अगर ग़लती करते हैं तो अभिभावक मानते नहीं जबकि बच्चों के परिजनों द्वारा बच्चा कहां आ रहा है और क्या किया है बात करने से शाम के रंग का भंग का पता चल जाता और परिवार के लोग गलत मार्ग पर जा रहे बच्चों सही मार्ग पर ला सकते हैं लेकिन यह कार्य करने से बच्चों में अच्छा बुरा समझने कि जिग्यासा उत्पन होता वहीं बच्चे और साथियों को गलत मार्ग से बचा सकते हैं लेकिन बाजार के कुछ सम्मानित लोगों ने बड़ी सुझ बुझ से कार्य किया और मामला शांत होने पर आने का रास्ता दे दिया लेकिन वहीं लोगों को एक साथ एक मार्ग पर लाने के लिए होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी लोगों ने अच्छी अच्छी बातो से लोगों में अपना जलवा विखेरा तो कुछ ने बाजार की राजनीति पर ही ठिकरा फोड़ा। लेकिन कुछ लोग चाहते थे कि मामला और आगे बढ़े और उनको सबक शिखाया जाय तो बेहतर होगा तो कुछ लोग रात के ग्यारह बजे चोरी छुपे लोगो में आगामी नगर पंचायत चुनाव में जीतने के लिए एक दुसरे को नीचे दिखाते हुए वोट की राजनीति कर रहे थे तो
वहीं बच्चों द्वारा हुई गल्ती से अभिभावक परेशान होते हुए कोई भी रास्ता निकालने में लोगों के यहां चक्कर लगा रहे थे और शाम को हनुमान मंदिर में बैठक करते रहे और लेकिन तीसरे दिन शाम को फिर बैठक हुई और लोगों ने किसी तरह से मामले को शांत कर दिया और गिले शिकवे को भुलाकर आपस में गले मिल गये और मामला सुलह समझौता पर सहमति बन गई और लोगों ने मौके पर उपस्थित होकर रास्ता निकाल लिया और स्टांप पेपर पर दस्तक कर दिया जो क्षेत्र में चर्चा बना तो सुलह होने से कुछ लोगों को तकलीफ़ भी हुई कि मामला तुल पकड़ता तो राजनीति की रोटी सेंकने में मजा मिलती जानकारो और समाज सेवियो ने लोगों के मनसूबे पर पानी फेर दिया। फिलहाल में लोगों में तरह तरह की ख़ुशी मिली तो कुछ लोगों ने दुःख व्यक्त किया जिसमें किसी ने कहा यही होली के हुड़दंग से पहले कमेटी , आदि बैठक इस तरह के चर्चा कर बच्चों को गाईडेसन किऐ होते तो ऐसा नहीं होता फिलहाल में जो हुआ अच्छा हुआ और सुलह समझौता हो गया । कुछ लोगों ने दबी जुबान से कहा कि बाजार के सम्मानित लोग मौके पर रहते तो ऐसा नहीं होता तो दुसरे ने कहा इस कमेटी में युवा वर्ग को जोड़ा जाना चाहिए ताकि युवा वर्ग युवाओं को समझा बुझा सके और अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं कभी ना और सभी लोग भाई चारा बना कर जीवन यापन करे लेकिन अभिभावक अपने सामानो का जिस तरह ख्याल करते हैं ठीक उसी प्रकार बच्चे और बच्चियों के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें ताकि उनके अच्छे और बुरे कार्य से बचाया जा सके साथ में लोगों के प्रति अच्छे संस्कार हो ताकि सभी लोग के बच्चे एक अच्छे मार्ग पर चलकर माता पिता भाई आदि बाजार का का नाम रोशन करे
सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय
.png)


0 Comments