मिशन शक्ति के तहत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा किया गया पैदल गस्त
आज दिनाँक- 03/04/2022 को मिशन शक्ति व नवरात्रि आगाज के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द लाल* व थाना सिधारी की पुलिस फोर्स के साथ शंकर तिराहे से नया पुल तिराहा, पुराना पुल तिराहा, पुच्चा सिंह रेडर मंदिर से हाईड्रिल चौराहा तक पैदल मार्च किया गया। गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी जिसमें 07 वाहनों का चालान भी किया गया। बड़ी दुकान के मालिकों से दुकान के समाने CCTV कैमरा लगवाने हेतु प्रेरित किया गया।
सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय
.png)


0 Comments