आजमगढ़ जनपद के थाना रानी की सराय में आज 09 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को क्षेत्रीय सहकारी समिति रानी की सराय के उप केन्द्र ईश्वरपुर में गेहूं क्रय केंद्र का उद्घाटन
क्षेत्रीय सहकारी समिति रानी की सराय के अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ पाठक एवं मुख्य अतिथि विजय कुमार पाण्डेय व मंडल संयोजक सहकार भारती आजमगढ़ ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्दघाटन किया अपने संबोधन में श्री पाठक ने कहा कि यह क्रय केंद्र खुलना क्षेत्रीय सहकारी समिति रानी की सराय की बहुत बड़ी उपलब्धि है क्षेत्र के किसानों से अपील है कि जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपने गेहूं का उचित मूल्य पर गेहूं विक्रय करें। इस अवसर पर मूलचंद यादव, रुपचंद मौर्य, मुरारी यादव,राम बदन मौर्य,हरि प्रसाद यादव,सचिव चन्द्रपति यादव एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।
सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय
.png)



0 Comments