एमएलसी चुनाव में निर्दलीय विक्रांत सिंह रिशु जीते, कहा दोनों जिलों के लोगों का मिला प्यार, आशीर्वाद, बीजेपी और सपा हारी
आजमगढ़ एम एल सी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु ने 2814 मतों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी अरुण कांत यादव को हराया। विक्रांत सिंह रिशु को 4076 मत मिला, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण कांत यादव को 1262 मत पाकर संतोष करना पड़ा।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राकेश यादव गुड्डू की जमानत जप्त, 356 मत मिला। चुनाव जीतने के बाद काउंटिंग स्थल के बाहर आए विक्रांत श्री कृष्ण ने कहा कि दोनों जनपदों आजमगढ़ और मऊ के लोगों का उन्हें प्यार और आशीर्वाद मिला है उस पर खरा उतरने के पूरा संभव प्रयास करेंगे।
सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय
.png)

0 Comments