बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के ग्राम हरखपुर निवासी सुर्यभान पुत्र दुईज चौहान हाथ टुटा उम्र 55 व उनकी पत्नी तारा देवी उम्र 54 वर्ष को सर में चोट
आज सुबह छः बजे जमीन के विवाद में पतिदारो में लाठी डंडे से जमकर पिटा अगल बगल के लोगों ने किसी तरह से छुड़ाया इसके बाद थाने को सुचना दी गई और तारा देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया हालत गंभीर बताई गई व इसकी सूचना बिलरियागंज थाने में दी गई समाचार लिखे जाने तक इसकी तहरीर थाने में दी जा चुकी है
सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय
.png)



0 Comments