आजमगढ़ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि हुआ विचार गोष्ठी
आजमगढ़ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बावू बालेश्वर लाल की 35 वी पुण्य तिथि मनायी गयी। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। पत्रकारों ने बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। विचार गोष्ठी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल ने संगठन की स्थापना कर ग्रामीण अंचलों से जुड़े पत्रकारों को पहचान दिलाने का काम किया है।आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है।बावू जी के इस उपकार को भुलाया नहीं जा सकता है। मंडल अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाकर प्रदेश के आलावा राष्ट्रीय स्तर पर ग्रामीण पत्रकारों को एक जुट करना सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बरिष्ठ पत्रकार राम सिंह यादव की माता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गरी। गोष्ठी में मंडल उपाध्यक्ष रज्जाक अंसारी , प्रभात सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता बृजभूषण उपाध्याय व संचालन अखिलेश चौबे ने किया। इस अवसर पर अम्बुज राय, कृष्ण मोहन उपाध्याय, ओमकार मिश्र, देवेंद्र मिश्र , आषुतोष,अजय मिश्र, संतोष कुमार मिश्र, जितेंद्र यादव,अजय सिंह, सतिराम,
तार केश्वर, अच्युतानन्द तिवारी, अर्पित, सत्येंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, दिलीप अग्रवाल हिमांशु वर्मा अमित खरवार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय
.png)



0 Comments