Header Ads Widget

महराजगंज स्थित भैरव धाम मंदिर परिसर के मेले में उमड़ी भीड़, घंटों जाम से जूझता रहा कस्बा ।

 महराजगंज स्थित भैरव धाम मंदिर परिसर के मेले में उमड़ी भीड़, घंटों जाम से जूझता रहा कस्बा ।



आजमगढ़ जनपद के महराजगंज स्थित भैरव बाबा धाम मंदिर पर आज मंगलवार को मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। श्रद्धालुओं की भीड़ कुछ इस कदर बढ़ गई कि महराजगंज चौक से लेकर भैरव धाम मंदिर तक कई घंटों तक जाम लगा रहा। घंटों लगे जाम में तीन एंबुलेंस भी फंसी रही। कहने को तो चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था किंतु एम्बुलेंस को रास्ता दिलाने के लिए कोई आगे नहीं आया, जिम्मेदार मूकदर्शक बने रहे। आपको बता दें कि दशहरा पर्व के उपलक्ष्य पर महाराजगंज राजेसुलतानपुर मार्ग पर बेकारू चौक के पास तीन एंबुलेंस आधे घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसी रही। वहां पर न तो कहीं पुलिस बल तैनात दिखा न ही जाम हटाने के लिए कोई आगे आया। 




सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय




Post a Comment

0 Comments