आजमगढ़ जनपद के थाना रौनापार के चांदपट्टी बाजार में बसपा का एक जन सभा आयोजित किया गया
जिसका संचालन अनिल कुमार ने किया और समापन कुर्बान ने किया वहीं मौके पर क्षेत्र के तमाम लोगों का जमावड़ा लगा था वहीं मकसुद अहमद पुर्व मंत्री , अमरनाथ बौद्ध, अब्दुल्लाह, ने लोगों का अभिवादन किया वहीं प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले दादा का गढ फिर बेटा का गढ को समाप्त कर जो क्षेत्र का है उसे प्रत्याशी चुने जो हमेशा सुख दुःख में साथ दे हमेशा समाजसेवी का कार्य करे वोट उसको ना दे कि केवल चुनाव के समय आये फिर चले जाये , वहीं दूसरी तरफ कहा कि कोई बम्बई गाजीपुर से क्या विकास करेगा अतः अपने क्षेत्र के लोगों को हमेशा वोट दे जो हमेशा सुख दुःख में साथ देगा
सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय
.png)


0 Comments