Header Ads Widget

आजमगढ़ जनपद के थाना रौनापार के चांदपट्टी बाजार में बसपा का एक जन सभा आयोजित किया गया

 आजमगढ़ जनपद के थाना रौनापार के चांदपट्टी बाजार में बसपा का एक जन सभा आयोजित किया गया


 जिसका संचालन अनिल कुमार ने किया और समापन कुर्बान ने किया वहीं मौके पर क्षेत्र के तमाम लोगों का जमावड़ा लगा था वहीं मकसुद अहमद पुर्व मंत्री , अमरनाथ बौद्ध, अब्दुल्लाह, ने लोगों का अभिवादन किया वहीं प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले दादा का गढ फिर बेटा का गढ को समाप्त कर जो क्षेत्र का है उसे प्रत्याशी चुने जो हमेशा सुख दुःख में साथ दे हमेशा समाजसेवी का कार्य करे वोट उसको ना दे कि केवल चुनाव के समय आये फिर चले जाये , वहीं दूसरी तरफ कहा कि कोई बम्बई गाजीपुर से क्या विकास करेगा अतः अपने क्षेत्र के लोगों को हमेशा वोट दे जो हमेशा सुख दुःख में साथ देगा 




सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय



Post a Comment

0 Comments