भाजपा में फिर शामिल हुए पूर्व विधायक रामदर्शन भारी समर्थकों के साथ रानीपुर जनसभा में पहुंचे थे
1993 में समाजवादी पार्टी से मुबारकपुर के विधायक रहे रामदर्शन यादव आज भाजपा में शामिल हो गये| मेहनगर विधानसभा के रानीपुर रजमो में आयोजित जनसभा में उनके शामिल होने की घोषणा की गई| लोकसभा उपचुनाव को लेकर उन्हें पार्टी में फिर एंट्री दी गई है| वह भाजपा से मुबारकपुर विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं| उनके शामिल होने की घोषणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की इस मौके पर उन्हें लोग फूल मालाओं से लाद दिया निरहुआ ने भी मंच पर रामदर्शन यादव का जोरदार स्वागत किया|
सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय
.png)

0 Comments