कंपोजिट विद्यालयों में आने वाले नए बच्चों के लिए तैयारियां शुरू, विद्या प्रवेश पुस्तिका की जा रही वितरित ।
शासन के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग के कंपोजिट विद्यालयों में आने वाले नए बच्चों के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रधानाध्यापकों को विद्या प्रवेश की हस्त पुस्तिका वितरित की जा रही है। सभी प्रधानाध्यापकों को इस हस्तपुस्तिका में दी गई गतिविधियों का निदेर्शों के अनुरूप उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। इससे बच्चों के सीखने में सकारात्मक वृद्धि हो सके। एनईपी 2020 के अनुसार कक्षा एक के नवप्रवेशी बच्चों के साथ 8 सप्ताह तक विद्या प्रवेश विद्यालय की तैयारी पर काम करना है। इसी बात को ध्यान में रखकर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने राज्य में काम कर रही संस्थाओं एलएलएफ विक्रमशिला एजुकेशन सोसाइटी और यूनिसेफ के सहयोग से यह आठ सप्ताह का विद्यालय तैयारी मॉड्यूल विकसित किया है। इस माड्यूल को प्रदेश भर के प्राथमिक विद्यालयों में राज्य सरकार सॉफ्ट रूप में उपलब्ध कराएगी। इस माडयूल का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना है। इसमें 8 सप्ताह की गतिविधियां दी गई है। जिसमें प्रत्येक दिवस की गतिविधियों को कुल सात भागों में बांटा गया है। दिन का आरंभ मॉर्निंग सर्कल टाइम से होगा, फिर क्रमश: स्वतंत्र खेल, भाषा और साक्षरता, कला, गणित, बाहरी खेल और अंतिम में गुड बाय सर्कल शामिल है।
सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय
.png)



0 Comments