हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु आज दिनांक 18.08.2024 को जनपद आजमगढ़ से थाना पवई: किशोरी को भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किशोरी बरामद
पूर्व की घटना
दिनांक 25.06.2024 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना पवई पर तहरीर दिया गया था कि दिनांक 24.06.2024 को वादिनी की पुत्री को अभियुक्त ओसामा ऊर्फ मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद असलम निवासी ग्राम यूनुसपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 242/24 धारा 363, 366 भादवि0 बनाम ओसामा ऊर्फ मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद असलम निवासी ग्राम यूनुसपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 18.08.2024 को उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त ओसामा ऊर्फ मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद असलम निवासी ग्राम यूनुसपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को अमरपट्टी चौराहा (मित्तुपुर) से समय करीब 11:10 बजे गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ओसामा ऊर्फ मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद असलम निवासी ग्राम यूनुसपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर आजमगढ उम्र 19 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 242/2024 धारा 363/366 भादवि0 थाना पवई जनपद आजमगढ़।
बरामदगी अपहृता
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा, का0 लोकेश प्रताप सिंह, का0 बसन्त कुमार थाना पवई जनपद आजमगढ़।
संतोष यादव की रिपोर्ट
सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,
.png)

0 Comments