Header Ads Widget

आजमगढ़ 24 अगस्त-- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के टूल-किट्स वितरण योजनान्तर्गत पॉपकार्न मेंिकंग मशीन के निःशुल्क वितरण हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद के लिये 10 लाभार्थियों केे चयन का लक्ष्य आवंटित किया गया है,

 प्रेस नोट

आजमगढ़ 24 अगस्त-- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के टूल-किट्स वितरण योजनान्तर्गत पॉपकार्न मेंिकंग मशीन के निःशुल्क वितरण हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद के लिये 10 लाभार्थियों केे चयन का लक्ष्य आवंटित किया गया है,




 जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में पॉपकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगरों एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य लाभार्थियों सेे दिनांक 02 सितम्बर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। लाभार्थियों के आनलाइन पंजीकरण हेतु बोर्ड की वेबसाइट upkvib.gov.in की आनलाईन सेवाओं के अन्तर्गत टूल किट्स पंजीकरण पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है आफलाइन आवेदन के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सिधारी आजंमगढ़ में आवश्यक अभिलेखों निवास, जाति, आय, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा 08 वीं पास, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो वे लाभार्थी समस्त कागजात सहित अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते है। जिनका चयन बोर्ड द्वारा गठित कमेटी के द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। 

कमेटी द्वारा चयनित लाभार्थियों को पॉपकार्न मेकिंग मशीन मुख्यालय खादी बोर्ड लखनऊ से प्राप्त होने पर निःशुल्क वितरित की जायेगी। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कमिश्नरी रोड सिधारी, आजमगढ़ पर सम्पर्क किया जा सकता है।



दुर्गा राय संवादाता 

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,

Post a Comment

0 Comments