स्थानीय तहसील के क्षेत्र अंतर्गत तहबरपुर थाने के तत्वाधान में थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार की अध्यक्षता में श्री कृष्ण का जन्म महोत्सव पूरी तैयारी के साथ आज धूमधाम से मनाया गया ।
भगवान श्री कृष्ण की भव्य मूर्ति स्थापित करके इसके साथ ही भगवान के जीवन की विविध लीलाओं का चित्रण करती हुई सुंदर झांकियां सजाई गई थी। भगवान के बाल रूप राधा कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जहां श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भगवान की पूजा अर्चना की श्री कृष्ण जन्माष्टमी चारों ओर सरकारी एवं गैर सरकारी ,मंदिरों, गांवऔर बजारो में जन्माष्टमी की धूम मची हुई थी। इस कार्यक्रम के मौके पर एसडीएम संत रंजन शर्मा, दीवान आनंद कुमार ,सत्यदेव यादव ,प्रवीण सिंह, दरोगा संजय सिंह, मनचंद यादव ,होमगार्ड मुकेश, सिपाही अनूप कुमार, राहुल यादव ,रत्नेश सिंह और गांव ग्राम के सम्राट लोग उपस्थित रहे।।
रमेश चंद्र यादव( संवाददाता) तहबरपुर -आजमगढ़
सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,
.png)

0 Comments