मोहम्मदपुर ( आजमगढ़) रानी की सराय विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम फरिहा में 2 बच्चों की मौत हो जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में डेरा जमाए हुए हैं और गांव में बच्चों की जांच और टीकाकरण कर दवा भी वितरण किया गया है
विकास खण्ड रानी की सराय के स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डाक्टर मनीष तिवारी जी द्वारा फरिहा गांव में प्रतिदिन जांच टीम लगाकर और खुद मौके पर पहुंच कर लोगों की जांच और टीकाकरण कर रहे हैं । आज मनीष तिवारी जी द्वारा बताया गया कि फरिहा गांव में स्वास्थ्य विभाग की 20 टीम लगाई गई हैं। इनके द्वारा किए जा रहे कार्य से फरिहा गांव के ग्रामीण काफी खुश हैं। इस मौके पर डाक्टर मनीष तिवारी, डॉक्टर नूरसबा, डॉक्टर विनोद, डॉक्टर सलमान फैज़ी, नागेन्द्र यादव (बीपीएम) ग्राम प्रधान अबुबकर ख़ान सहित दर्जनों सुपरवाइजर मौजूद रहे।
रमेश चंद्र यादव संवादाता
सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,
.png)


0 Comments