आजमगढ़ सनातन हिन्दू वाहिनी से काशी संभाग के अंतर्गत आनेवाले मण्डल आजमगढ़ के श्री संतोष यादव जी को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
काशी संभाग प्रभारी श्री सुबोध चौबे जी की संस्तुति पर परम आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय नाथ जी महाराज के आदेश पर श्री संतोष यादव जी को सनातन हिंदू वाहिनी का मंडल अध्यक्ष आजमगढ़ नियुक्त किया गया जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष कालिका पीठाधीश्वर परम पुज्य श्री सुरेंद्रनाथ अवधूत जी हैं इस उपरांत पूरे जिले में खुशी का माहौल है लोग नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष जी को बधाई देते नजर आए काशी संभाग प्रभारी श्री सुबोध चौबे जी , ने मंडल अध्यक्ष जी को बधाई दी है और कहा है कि आम जन मानस का कोई भी कार्य हो वह अविलंबक कराए कोई दिक्कत होने पर तत्काल संपर्क करें अथवा आजमगढ़ श्री संतोष यादव मंडल अध्यक्ष सनातन हिन्दू वाहिनी श्री संतोष यादव जी ने सभी सनातन हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालिका पीठाधीश्वर परम पुज्य श्री सुरेंद्रनाथ अवधूत जी, काशी संभाग प्रभारी श्री सुबोध चौबे जी एवं सभी पाधिकारियो का धन्यवाद किया और बोला की हम सनातन हिन्दू वाहिनी के लिए तनमन से कार्य करेंगे और बिना स्वार्थ के सभी जनमानस के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा
डा सुभाष यादव,प्रियांसु ,प्रमोद , रामाश्रे यादव , विकाश सिंह, राजकुमार जैसवाल , ने बधाई दी
संवादाता प्रमोद यादव
सहारा अब तक न्यूज इण्डिया
.png)




0 Comments