(आजमगढ़ ) तहसील -निजामाबाद 23 सितंबर, 2024 स्थानीय क्षेत्र के बुढ़हानपट्टी गांव में उपजिलाधिकारी निजामाबाद अतुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर नायब तहसीलदार निजामाबाद और निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव द्वारा अपने हमराहियों के साथ उक्त गांव में हो रहे अवैध खनन को रूकवाया गया है
और जिसमें एक जे सी बी और तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर स्थानीय थाना पर भेज कर सीज कर दिया गया है उक्त गांव में प्राइमरी स्कूल के बगल में जो बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में आता है उसी स्थान पर खनन माफिया अवैध ढंग से मिट्टी निकाल कर बेच रहे थे कि जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और उपजिलाधिकारी निजामाबाद को लिखित प्रार्थना पत्र दिया तो उपजिलाधिकारी निजामाबाद अतुल कुमार गुप्ता ने नायब तहसीलदार निजामाबाद को खनन वाले स्थान पर भेज कर गाड़ियों को सीज करवाया और नायब तहसीलदार ने निजामाबाद थाना में अज्ञात जेसीबी और कुछ ट्रैक्टर स्वामियों के खिलाफ अवैध खनन करने का मुकदमा दर्ज कराया है। उपजिलाधिकारी के इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने कहा है कि अगर कोई भी खनन माफिया अवैध खनन करेगा या करता हुआ पाया जाता है तो उसके वाहन को सीज कर विधिक कानूनी कार्यवाही कि जायेगी।
रमेश चंद्र यादव (संवाददाता)
सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,
.png)

0 Comments