आजमगढ़ थाना-कोतवालीः किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना–
अवगत कराना है कि वादिनी मुकदमा थाना कोतवाली, आजनगढ़ ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि मेरी नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 15 वर्ष है जो कक्षा-9 की छात्रा है. जिसे स्कूल जाते समय रास्ते में विपक्षी नफत पुत्र अख्तर जो ब्लाक-26, काशीराम डीएवी में रहता है, उसे सुनसान रास्ता देखकर छेड़खानी की गयी और अश्लील वीडियो दिखाने का प्रयास किया गया है दिनांक 23.09.2024 को जब उसने बच्ची के साथ छेड़खानी की तो स्कूल से आने के बाद पीड़िता ने बताया जब आरोपी नफत से पूछने गई तो वह गन्दी गन्दी गाली देने लगा। इसका प्रार्थना पत्र थाने पर दिया। पुलिस नफत को गिरफ्तार कर ले गई जब मैं वापस थाने से आई तो नफत का बड़ा भाई बडकु, इसरार उसकी माँ ने मुझे बुरी तरह से मारा पीटा, जिससे वादिनी को काफी चोटे आयी है, जबसे नफत थाने से छूट कर आया है लगातार पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है, उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 544/24 धारा 115(2),352,351(2),75 BNS और 7/8 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली पर दिनांक 27.9.24 को पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण–
दिनांक- 30.9.24 को उ0नि0 मेहरे आलम मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नफत उर्फ रहमत अली पुत्र मो0 अख्तर निवासी काशीराम आवास डीएवी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को काशीराम आवास तिराहे से दिनांक समय 10.10 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रमेश चंद्र यादव (संवाददाता) तहसील- निजामाबाद- आजमगढ़
सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,
.png)

0 Comments