आजमगढ़।
बिलरियागंज थाने से दुर्गा पूजा पंडाल समिति के लोगों के लिए शुक्रवार को जारी किए गये फरमान से आक्रोश है।
पूजा कमेटी के लोग गोपनीय तरीके से प्रतिमाओं का विसर्जन तो कर दिए, लेकिन लोग आक्रोशित हैं।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध बाजार में दूर्गा जी की प्रतिमा स्थापित करके लोग पूजन अर्चन करते हैं। अंत में धूमधाम से विसर्जन करते हैं। इसकी पहले से तैयारी भी करते हैं। शुक्रवार को यहां पर प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी चल रही थी। , इसी बीच थाने से आदेश जारी किया गया कि विसर्जन तो होगा, लेकिन कानफोडू डीजे नहीं बजेगा। जबकि पीस कमेटी की बैठक में एस ओ विनय कुमार सिंह ने बताया था कि उपर से आदेश है कि जो प्रतिमा स्थापित किया जाएगा उस पर चार साउंड या चार लाउडस्पीकर लगा कर बजा सकते और प्रतिमा विसर्जन में लाउडस्पीकर/साउंड केवल छः बजने चाहिए क्योंकि, उम्र दराज व्यक्ति,व वृद्ध ,व बच्चों पर कान फोड़ू डीजे से काफी समस्या का सामना करना पड़ता है जबकि चार/छः साउंड बजाकर पुजा पाठ करें कभी कोई परेशान नहीं करेगा । अगर करता है तो डीजे संचालक /मुर्ति पदाधिकारी उसके जिम्मेदार होंगे जिसपर पटवध सरैया बाजार के युवा काफी परेशान हैं पुलिस के फरमान से लोगों में आक्रोश है। पूजा कमेटी वालों का कहना है कि हम लोग पुलिस को हर मामले में सहयोग करते हैं, लेकिन पुलिस धार्मिक आयोजन पर भी बंदिश लगा दी है। शुक्रवार की देर शाम को लोग बगैर किसी शोर शराबा के प्रतिमाओं का विसर्जन तो कर दिए, लेकिन आमजन को पुलिस के प्रति नाराजगी दिखी। जबकि देर रात तक मुर्ति विसर्जन में लगी रही ताकि किसी को कोई असुविधा न हो
सर्वेश पाण्डेय संवादाता
सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,
.png)

0 Comments