Header Ads Widget

आजमगढ़ निजामाबाद सहरिया बघाड़ी पुल के पास सिंह हेमियो एजेंसी के द्वारा फ्री चिकित्सा शिविर में 589 मरीज हुए लाभान्वित

 आजमगढ़ निजामाबाद सहरिया बघाड़ी पुल के पास सिंह हेमियो एजेंसी के द्वारा फ्री चिकित्सा शिविर में 589 मरीज हुए लाभान्वित






 तहसील -निजामाबाद  (आजमगढ़ )26 अक्टूबर ,2024 

निजामाबाद सहरिया बघाड़ी के पास सिंह होम्यो एजेंसी चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन निजामाबाद सहरिया बघाड़ी पुल के पास डॉक्टर अंगद सिंह और डॉक्टर सर्वेश यादव की उपस्थिति में चला डॉक्टर अंगद सिंह ने कहा इस तरह के आयोजन से सुदूर क्षेत्रो को मरीजों के स्वास्थ्य लाभ मिलता है इस तरह मेडिकल कैंप अनवरत होते रहने चाहिए आज हेम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं कैंप में बुखार,चर्म रोग, बवासीर, मिर्गी, पथरी, लकवा, आदि रोगों का निशुल्क परीक्षण कर के दवा दिया गया शिविर में आजमगढ़ के हैम्योपैथिक ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉक्टर सर्वेश यादव और डॉक्टर अंगद सिंह,‌मनोज कुमार, रवि शर्मा, विनय सिंह, किशन मिश्रा, अमित विश्वकर्मा, विजय मिश्रा उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में आयोजन मंटू गौड़ अबूओबैद सभी का आभार प्रकट किया शिविर में एडवेन बायोटेक, भार्गवा फाइटोलैब,  डॉक्टर पटेल होम्योपैथिक, न्यू लाइफ आदि कंपनियों का सराहनी योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंगद सिंह ने किया।






रमेश चंद्र यादव (संवाददाता) तहसील -निजामाबाद -आजमगढ़

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,
















Post a Comment

0 Comments