Header Ads Widget

स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चकिया हुसेनाबाद निवासीआवेदक हमदान खान का साईबर क्राईम ने कराए पैसे वापस

 तहसील- निजामाबाद( आजमगढ़)

 1 नवंबर 2024

स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चकिया हुसेनाबाद निवासीआवेदक हमदान खान का साईबर क्राईम ने कराए पैसे वापस 



 के खाते से दिनांक 

 30-9-2024 और दिनांक 2- 10- 2024  को दो बार में कुल 15,000 रूपये कट गये थे। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ में किया गया था। उक्त शिकायत पर जांच करते साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ में नियुक्त म0क0 संज्ञा देवी द्वारा जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु समस्त जानकारी थाना निजामाबाद प्रेषित किया गया था।

आवेदक हमदान खान के शिकायत के जांच के क्रम में थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में कम्प्यूटर ऑपरेटर योगेन्द्र यादव थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 30.10.24 को आवेदक के खाते में कुल 15,000 /- रूपये वापस कराया गया। जिसपर आवेदक द्वारा पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया गया।

1. उ0नि0(प्र0) उमेश सिंह थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 2. कम्प्यूटर ऑपरेटर योगेन्द्र यादव थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 3. म0का0 रेनू देवी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 4. म0क0 संज्ञा देवी साइबर क्राइम थाना आजमगढ़







रमेश चंद्र यादव (संवाददाता) तहसील -निजामाबाद -आजमगढ़

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,














Post a Comment

0 Comments