गंभीर। पुर सर्प काटने से युवक की मौत
मुहम्मदपुर (आजमगढ़)19 दिसंबर, 2024
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उत्तरगाँवा गांव निवासी आकाश चौहान 22 वर्ष पुत्र देवव्रत चौहान की सर्प दंश से बुधवार की देर रात्रि इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार आकाश चौहान बुधवार को घर से कुछ दुरी पर अपने खेत मे गेहूं की सिचाई कर रहा था की दोपहर मे उसे जहरीले सर्प ने काट लिया। परिवार के लोग उसे आनन फानन मे इलाज के लिए सिधारी स्थित एक निजी अस्पताल लें गए जहाँ डॉक्टर ने हालात गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया उसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लें गए वहां से भी डॉक्टर ने रेफर कर दिया उसके बाद परिजन उसे लेकर गाजीपुर लेकर गए जहाँ देर रात्रि उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पुरे परिवार मे कोहराम मच गया। मृतक दो भाई मे सबसे बड़ा था।
अबुल कैश (संवाददाता) मुहम्मदपुर -आजमगढ़
सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,
.png)

0 Comments