Header Ads Widget

तहसील- निजामाबाद (आजमगढ़) 15 जनवरी 2025 निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत गंधुवई कोल्ड स्टोर के बगल से सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध खनन

 तहसील- निजामाबाद (आजमगढ़) 15 जनवरी 2025 निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत गंधुवई कोल्ड स्टोर के बगल से सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध खनन 






अवैध खनन कि सूचना पर आज बुधवार को दोपहर में  नायब तहसीलदार निजामाबाद आदर्श सिंह और थाना अध्यक्ष निजामाबाद हीरेंद्र प्रताप सिंह की संयुक्त कार्यवाही में दो जेसीबी और नौ मिट्टी लदी ट्रैक्टर पकड़ कर फरिहा चौकी ले आए और सभी गाड़ियों का कागजात की जांच पड़ताल को करने के बाद सीज कर दिया बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन भू माफियाओं द्वारा तेजी से चल रहा था जिसकी शिकायत के साथ-साथ स्थानीय अखबारों में प्रमुखता से छपने के बाद तहसील और पुलिस प्रशासन की नींद खुली और कार्यवाही हुई वहीं क्षेत्रीय जेसीबी और ट्रैक्टर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है l वही संबंध में नायब तहसीलदार आदर्श सिंह से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया l




रमेश चंद्र यादव( संवाददाता) तहसील- निजामाबाद- आजमगढ़

सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,








Post a Comment

0 Comments