Header Ads Widget

आज़मगढ़ के नगर पंचायत बिलरियागंज के अम्बेडकर नगर वार्ड और आजाद नगर वार्ड के बॉर्डर पर स्थित कार्नर पर रोड के किनारे लगे वर्षो पुराने इलेक्ट्रिक पोल जो नीचे से सड़ के इतना जर्जर हो गया है कि कभी भी गिरकर जान माल की क्षति पहुचा सकता है,

 आज़मगढ़ के नगर पंचायत बिलरियागंज के अम्बेडकर नगर वार्ड और आजाद नगर वार्ड के बॉर्डर पर स्थित कार्नर पर रोड के किनारे लगे वर्षो पुराने इलेक्ट्रिक पोल जो नीचे से सड़ के इतना जर्जर हो गया है कि कभी भी गिरकर जान माल की क्षति पहुचा सकता है, 

जिसमें नगर वासियों के साथ समाज सेवी अरविंद गुप्ता ने बिजली विभाग व नगर पंचायत से अविलंब खंम्भा बदलवाने की मांग किया है बताया गया कि बिलरियागंज के अधिशाषी अधिकारियों के साथ साथ विद्युत उपकेंद्र बिलरियागंज के एस डी ओ  और जेई   नगर के लोगो क ई  बार शिकायत की लेकिन बिजली विभाग है कि ध्यान नहीं देता अगर कोई घटना दुर्घटना हुआ तो जिम्मेदार कौन होगा साथ



सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय




Post a Comment

0 Comments