Header Ads Widget

उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के नगर पंचायत बिलरियागंज में स्थित शिव नगर बजरंग नगर वार्ड में बनी नाली की पटिया टुटने से बना गड्ढ़ा

 उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के नगर पंचायत बिलरियागंज में स्थित शिव नगर  बजरंग नगर वार्ड में बनी नाली की पटिया टुटने से बना गड्ढ़ा

 जिसमें आये दिन राहगिर गिर कर कर घायल हुआ करतें हैं जिसकी शिकायत क ई बार नगर पंचायत अध्यक्ष से शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई इस पर कोई कार्य नहीं हुआ जिसमें आज सुबह लगभग नौ बजे नगर पंचायत की गाड़ी कुडा लेकर फस गई और किसी तरह लोगों के सहयोग से निकाला  गया जबकि यह मार्ग पर स्थित शिव नगर व बजरंग नगर वार्ड को मुख्य मार्ग पर स्थित है और इस मार्ग पर स्थित छोटे बच्चे का कालेज भी है अगर इस गढ्ढे में गिर कर घायल हो लोगों का इलाज का जिम्मेदार कौन होगा




सहारा अब तक कुसुम लता पांडेय की रिपोर्ट





Post a Comment

0 Comments