Header Ads Widget

आजमगढ़ के महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में विवेक तिवारी के शहीद होने पर वीर शहीद विवेक तिवारी जी की याद में कैंडल मार्च निकाला गया

 आजमगढ़ के महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में विवेक तिवारी के शहीद होने पर  वीर शहीद विवेक तिवारी जी की  याद में कैंडल  मार्च निकाला गया 






और युवाओ ने अपने वीर शहीद विवेक तिवारी जी के 

पिता श्री हरिनारायण तिवारी जी को जो इस दुःख की घड़ी में भी कैंडल मार्च में अपनी इच्छा अनुसार शामिल हुए 

और उन्होंने एक बहादुर पिता का परिचय देते हुए ये कहा की मुझे गर्भ है की मैं एक शहीद विवेक तिवारी जी का पिता हूं मेरा बहादुर बेटा जो अपने देश के लिए जान दिया

माँ रास्ता ताकती रह गयी,

बेटा सीमा से सीधे स्वर्ग को चला गया जिसमें सरदहा बाजार के सभी लोगों ने कैडिल मार्च में शामिल हुए और सभी ने शहीद विवेक तिवारी को प्रणाम किया 




सहारा अब तक उत्तर प्रदेश क्राइम रिपोर्टर प्रमोद यादव


Post a Comment

0 Comments