समाज सेविका व भाजपा नेत्री नूपुर अग्रवाल बोली
कोरोना रूपी महामारी से भी निबटेगी और झूम के वोट भी दिलवाएगी
मऊ कोरोना वायरस या ओमिक्रोन वैरिएंट हो, हम इस महामारी से डरने वाले नही है, जिस प्रकार प्रथम लहर व दूसरे लहर में उक्त महामारी का सामना किया, उसी प्रकार कोरोना के तीसरे बेव का भी सामना करेंगे। साथ मे विधान सभा के चुनाव में भी जमकर वोटिंग हो । इसके लिए भी कार्य करूंगी। उक्त बातें शहर निवासिनी व तेज तर्रार भाजपा नेत्री नूपुर अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना केवल भारत में नही है, लेकिन इससे किसी देश का कोइ काम रुका नही है। यूपी में हो रहा चुनाव भी एक महत्पूर्ण चुनाव है। इसमें ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो । इसके लिए भी जमकर प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि जब मैं महिला होकर इसको चुनौती के रूप में लिया और सेकेंड लहर में कोरोना से लोगो को महफूज रखने के लिए कोविड का टीका लगवाने से लेकर महीनो तक उन्हें खाने पीने से लेकर उन्हें मास्क, दवाएं मुहैया कराई तो और लोग इसमें लग जायेंगे तो महामारी तो भागेगी ही साथ में सूबे में फिर एक बार अच्छी सरकार भी बनेगी। वशर्ते सभी लोग हौसला दिखाते हुए प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से निबटने का कार्य करे। महिला नेत्री यही नही रुकी बल्कि महामारी के फैलने के दौरान अपने द्वारा किये जाने वाले कार्यो की फेहरिस्त भी गिनाई और कहा कि अपने अकेले दम पर हजारों लोगों को मास्क,सेन्टाईजर दवाइया दी। जिससे वे लोग विमारी के चपेट में नही आ पाए।
सहारा अब तक पूर्वांचल ब्यूरो चीफ सतीश पांडेय
.png)
0 Comments