बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय कस्बा बिलरियागंज के नया चौक स्थित शिव मंदिर बिलरियागंज में कल शिवरात्रि पर सजावट का कार्य प्रारंभ हुआ
और पांच बजे भोर से दर्शन पूजन अर्चन होगा शुरू दोपहर बाद निकलेगी शिव पार्वती की झांकी निकाली जाएगी जिसमें नया चौक पुराना चौक खास बाजार कासिमगंज ब्लाक होते हुए सहाबुद्दीनपुर में समाप्त होगी और फिर फिर शिव मंदिर पर साम को हजारों लोगों को भोजन की की जायेगी व्यवस्था जिसमें मुख्य रूप से सहयोगी होगे संदीप चौरसिया, रितिक शाह, स्वतंत्र मद्देशिया, विकास जायसवाल, प्रदीप मद्देशिया, विकास सोनकर, विजय गौड़, युवराज गुप्ता,राज मोदनवाल आदि कस्बा वासी वहीं शिव मंदिर बिलरियागंज के सहाबुद्दीनपुर, व जलालपुर स्थित झारखंडेय महादेव मंदिर व नरोत्तम ब्रह्म बाबा मे दर्शन पूजन अर्चन
सहारा अब तक कुसुम लता पांडेय की रिपोर्ट
.png)
0 Comments