Header Ads Widget

बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना महराजगंज के ग्राम करमहाँ के एक घर मे लगी भीषण आग, खाने पीने के समान के साथ आभूषण और नकदी जल कर खाक़

 बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना महराजगंज के ग्राम करमहाँ  के एक घर मे लगी भीषण आग, खाने पीने के समान के साथ आभूषण और नकदी जल कर खाक़ 


गत 28 मार्च की रात महराजगंज थाना क्षेत्र के करमहाँ गांव के एक घर मे उस वक्त भीषण आग लग गयी जब परिवार के लोग रात्रि का खाना खा कर सो रहे थे,जिसमे खाने पीने के समान के साथ साथ बक्से मे रखे कपडे आभूषण और नक़दी भी जल कर खाक़ हो गयी |परिवार के मुखिया राम श्री वर्मा ने बताया कि कल रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सोने चले गए और चूल्हे मे पड़ी आग के कारण बगल मे  खाना पकाने के लिए रखी लकड़ी  ने आग पकड़ लिया |लगभग 11बजे आग ने भीषण रूप ले लिया | शोर सुन गांव के लोग मौके पर पहुँच कर आग को बुझाने का प्रयास किया परन्तु सफलता न मिलती देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया | राम श्री वर्मा ने बताया कि खाने पीने के लिए रखे अनाज, और इलेक्ट्रोनिक समान सहित बक्से मे रखे कपडे, आभूषण और 17500 रुपये भी जल गया | घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो पहुचे 




सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय



Post a Comment

0 Comments