Header Ads Widget

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय कस्बा बिलरियागंज के विधुत उप केन्द्र बिलरियागंज में विधुत मजदूर पंचायत की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई

 बिलरियागंज/आजमगढ़  स्थानीय कस्बा बिलरियागंज के विधुत उप केन्द्र बिलरियागंज में विधुत मजदूर पंचायत की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई



 जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रोहतास कुंवर द्वारा किया गया जिसमें संगठन के प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष ने राजनायण सिंह कहा कि संगठन हमेशा कर्मचारी निविदा साथियों को हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए तात्पर्य है जिसमें संगठन के एक एक सदस्य की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी जिसमें निम्न लिखित लोग उपस्थित रहे जिसमें राजनारायण सिंह, रोहतास कुंवर, कमलेश यादव, सुरेश भारद्वाज, योगेश मौर्य , राम प्रसाद शुक्ल मुजाहिद, रामाश्रय सोनकर टिपु उर्फ खलिकुर्रहमान , मंजेय कुमार,गिरिश पांडेय आदि मौजूद रहे 





सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय




Post a Comment

0 Comments