Header Ads Widget

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना महराजगंज के कप्तानगंज मार्ग पर स्थित नरोत्तमपुर गांव मे भीषण सडक हादसा

 बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना महराजगंज के कप्तानगंज मार्ग पर स्थित नरोत्तमपुर गांव मे भीषण सडक हादसा

 होने से बाईक पर सवार कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बताया गया कि कप्तानगंज की ओर से आ रहे आर्य मिश्र पुत्र राहुल मिश्र निवासी मिश्रपुर बड़कापुरा अपने बुलेट यू पी 50 बी इ 9501और महराजगंज की ओर से आ रहे अमन गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता निवासी मिश्रपुर यू पी 50 ए एच 8153 मे ओवर स्पीड के कारण आमने सामने की टक्कर हो गयी जिसमें दोनों बाईक दो सवार थे कुल मिलाकर चार लोग परीक्षा देने के लिए घर से निकले थे |जिसमे चारो गंभीर रूप से घायल हो गए |हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और परिवार के लोग आनन फानन मे पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल जनपद आजमगढ़ में भर्ती कराया गया |मिली जानकारी के अनुसार घायलों मे दो की हालत चिंता जनक बनी हुई है | 




सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय





Post a Comment

0 Comments