बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय कस्बा बिलरियागंज के कस्बा आजाद नगर बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें रजाई,गद्दा, चारपाई, कवर,टेन्ट हाऊस का सामान जल कर खाक
निवासी फैशल पुत्र फारुक अहमद बिलरियागंज के इश्लामपुरा में खान टेंट हाउस की दुकान खोल रखा था कि आज शाम लगभग 9 बजे रात्रि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें रजाई,गद्दा, चारपाई, कवर,टेन्ट हाऊस का सामान जल कर राख हो गया जब अगल बगल के लोगों ने आग की लौ को देखा तो टेंट हाउस मालिक को अवगत कराया और दुसरी तरफ बिजली विभाग को अवगत करा कर बिजली कटवाई गई और लोगों ने जल बरसाया गया जिसमें आग पर काबू पाया गया और फिर लाईट का कनेक्शन खम्भे काट कर लगभग 10 बजे बिजली सप्लाई चालू किया गया वहीं टेंट हाउस का सामान लगभग तीन लाख का जलकर खाक हो गया इसकी सूचना समाचार लिखे जाने तक इसकी सूचना थाने में नहीं दि जा चुकी है
सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय
.png)
0 Comments