आजमगढ़ जनपद के थाना बिलरियागंज स्थिति ग्राम जलालपुर गद्दोपुर बड़िहारी में नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री झारखण्डेय महादेव मंदिर के प्रांगण में आज 151 कन्याओं का पद प्रक्षालन (कन्या पूजन) एवं भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें झारखण्डेय महादेव मंदिर समिति के
प्रबन्धक राम पाल सिंह, यह प्रत्येक वर्ष कन्या पूजन किया जाता है वहीं अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कन्या को भोजन आदि खिलाने के बाद चुनरी व यथा शक्ति दान दक्षिणा दिया जाता है उपाध्यक्ष शमीर सिंह सन्जु ने कहा कि यह कार्य प्रत्येक वर्ष किया जाता है प्रभुनाथ सिंह पप्पू कोषाध्यक्ष , लालजी सिंह महामंत्री ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है,कमल प्रकाश राय मंत्री , अवधेश दुबे,राम्राश्रय पाठक, रामजीत पाठक, चन्द्र पाल सिंह, दया यादव, सुरेन्द्र पाल, अरुण कुमार सिंह, विवेक सिंह, संतोष सिंह,रोहन, निखिल, अमरनाथ सेठ, रजत सिंह,बादल आदि मौजूद रहे
सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय
.png)

0 Comments