Header Ads Widget

जनपद आजमगढ़ के बिलरियागंज में ईद की नमाज सम्पन्न बताया गया कि बिलरियागंज में 6-30 बजे अदा की गई

 जनपद आजमगढ़ के बिलरियागंज में ईद की नमाज सम्पन्न बताया गया कि बिलरियागंज में 6-30 बजे अदा की  गई 





 जिसमे मौलाना ताहिर मदनी ने ईद की नमाज अदा कराई गई जिसमें कस्बा बिलरियागंज व आस पास के लोग मौजूद रहे वहीं नया चौक बिलरियागंज से रुट डायवर्जन रहा और आजमगढ़ से आने वाले लोगों के लिए कासिमगंज से रुट डायवर्जन रहा वहीं पुराना चौक ईदगाह के पास थानाध्यक्ष बिलरियागंज विजय प्रकाश मौर्य अपने दल बल के साथ मौजूद रहे और वहीं लोग एक दूसरे से गले मिल कर बनाई देते रहे मौके पर पुर्व चेयरमैन आरिफ खान , जावेद अहमद तुफैल अहमद आदि लोग उपस्थित रहे वहीं शान्ति कमेटी के अध्यक्ष विरेन्द्र विश्वकर्मा,गोरख प्रसाद, आदि मौजूद रहे 




सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय




Post a Comment

0 Comments