Header Ads Widget

आजमगढ़ के बिलरियागंज कस्बा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मे आज साम पांच बजे जमाते इस्लामी हिन्द के तत्वावधान में ईद मिलन समारोह आयोजित किया

 आजमगढ़ के बिलरियागंज कस्बा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मे आज साम पांच बजे जमाते इस्लामी हिन्द के तत्वावधान में ईद  मिलन समारोह आयोजित किया

 जिसका संचालन  अजमल ओजैर रहे वहीं ईद मिलन समारोह की अध्यक्षता मुन्शी अनवर ने किया और, उन्होंने कहा कि देश और दुनिया का विकास और उन्नति केवल इस बाय मे है कि मानव जाति के अंदर ईश्वर भय पैदा हो जाये और एक दुसरे से प्रेम पैदा हो समानता आ जाये , गोरख प्रसाद , मास्टर रहमत , मोहसिन , विरेन्द्र विश्वकर्मा , अरविंद गुप्ता ,अम्बिका प्रजापति ,अबु हुरैहरा , दानिश फलाही , दुर्गा प्रसाद गुप्ता,विरबल प्रजापति , आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और ईद मिलन पर लोगों को जानकारी दी गई 



सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय




Post a Comment

0 Comments