Header Ads Widget

बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के ग्राम जलालपुर गद्दोपुर स्थित झारखण्डेय महादेव मंदिर में डाक्टर एम चुबा आओ ने झारखण्डेय महादेव मंदिर में दर्शन पूजन अर्चन किया

 बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के ग्राम जलालपुर गद्दोपुर स्थित झारखण्डेय महादेव मंदिर में डाक्टर एम चुबा आओ ने झारखण्डेय महादेव मंदिर में दर्शन पूजन अर्चन किया 






और मंदिर के पिछे अमृत सरोवर का पुजन अर्चन पंडित मनोज तिवारी के नेतृत्व में रमेश यादव, रामपाल सिंह, डाक्टर विजय सिंह प्रदीप दिर्वेदी ने संकल्प लिया वहीं जलाशय के बगल में डाक्टर एम चुबा आओ  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने फावड़ा लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी के नाम लेते हुए  अमृत सरोवर के नाम पर खुदाई किया और लोगो ने नारेबाजी किया मौके पर उपस्थित रमेश यादव रामपाल सिंह मंदिर अध्यक्ष डाक्टर विजय सिंह, प्रभुनाथ सिंह उर्फ पप्पू ,लाल जी सिंह,कमल प्रकाश राय ,राम जीत पाठक , नगेन्द्र पाठक, प्रदीप दिर्वेदी, चन्द्र पाल सिंह, मनीष मिश्रा,राम सागर सिंह , तेज प्रताप सिंह,श्रीराम यादव आदि मौजूद रहे वहीं राम पाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र पंचायत द्वारा चयनित किया गया है वहीं शासन की मंशा के तहत लगभग 60 लाख से सत्तर लाख विभिन्न विभागों से आयेगा जिससे निर्माण कार्य शुभारंभ होगा 




सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय




Post a Comment

0 Comments