Header Ads Widget

ट्रैक्टर ट्राली व बाइक में भिड़ंत, मौके पर युवक की मौत

 ट्रैक्टर ट्राली व बाइक में भिड़ंत, मौके पर  युवक की मौत

बिलरियागंज /आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती रात को  9 बजे के करीब ट्रैक्टर ट्राली से कुछ लोग मिट्टी ढो  रहे थे उसी समय रामप्रताप यादव पुत्र फकीर यादव 34 वर्षीय ने बिलरियागंज बाजार से अपने घर जा रहे था इसी दौरान जैगहा बाजार में विन्दवल मोड़ के पास ट्रैक्टर ट्राली की  चपेट में बाइक सवार आने से  राम प्रताप यादव की मौके पर ही मौत हो गई वह देवा बिन्दवल ग्राम का निवासी बताया जा रहा  है। मृतक के पास दो बच्चे हैं।  सत्यम 12 वर्ष शिवम 8 वर्ष  के हैं। मृतक की पत्नी की  एक वर्ष पहले मौत हो चुकी थी अब अनाथ दो बच्चों के सर से माता पिता दोनों की छाया उठ गई। मृतक अपने रिश्तेदार के दुकान पर कार्य करता था जो उसको जो पैसा मिलता था उसी में अपना किसी तरह से गुजर-बसर करता था मृतक की माता राधिका पत्नी फकीर के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है इसी दौरान मुकदमा भी अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। इसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 





सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय









Post a Comment

0 Comments