Header Ads Widget

शादी की सालगिरह मे अनियंत्रित पिकअप ने छः को रौंदा

 शादी की सालगिरह मे अनियंत्रित पिकअप ने छः को रौंदा


 पिता पुत्र सहित तीन की हालत गंभीर इलाज जारी आजमगढ़ जनपद के थाना तहबरपुर क्षेत्र के इसरापार खास गांव में बीती रात बड़ा हादसा हो गया यहां दलित बस्ती में राम समुझ,राम का परिवार शादी की सालगिरह मना रहा था जिसमें राम समुझ, के पुत्र पिन्टु की शादी सालगिरह थी इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे वहीं सामने ही एक अन्य युवक अपनी पिकप खड़ा किया था सभी भोजन आदि ले रहे थे वहीं डीजे पर कुछ लोग थिरक रहे थे इसी में किसी ने पिकअप स्टार्ट कर दिया और छोड़ दिया पिकअप अनियंत्रित होकर सामने चारपाई पर बैठे लोगों को अपने चपेट में ले लिया इसके बाद कोहराम मच गया जब तक पिकअप  को काबू में किया गया तब तक पिक अप चारपाई पर बैठे लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिसमें मौके पर रामसमुझ राम, हरिराम राम, और हरिराम के पुत्र अंगद की मौत हो गई जबकि बंदना, भुमि, अर्जुन जख्मी हो गए जिसमें किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना बिती रात दस बजे की 




सहारा अब तक आल इंडिया क्राइम रिपोर्टर सर्वेश पांडेय




Post a Comment

0 Comments