आज आजमगढ अखिल भारतीय ठठेरा ताम्रकार महासभा एव पूर्वांचल जन मोर्चा द्वारा संयुक्त रुप से देश का 77वा स्वतन्त्रा दिवस कलेक्ट्री, कचहरी, नगर पालिका रोड आजमगढ स्थित मोर्चा कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ!
कार्यक्रम का शुभारंभ मोर्चा एव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने ध्वजारोहण कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के विरो सपूतो के जीवन काल पर प्रकाश डाल कर एव उन्के त्याग, निष्ठा, नीती, नैतिकता से ही सामाजिक राजनीतिक सकारात्मक परिणाम स्वरूप देश हितकर मे सर्वप्रथम समर्पित रहकर ही सामाजिक विकास होना सुनिश्चित होगा देश सभी क्रान्तिकारी विरो के बदौलत ही देश की आज़ादी प्राप्त हुआ और उन्की कुर्बानी को हम लोग व्यर्थ नही जाने देगे भारत मां के विर सपूतो सुभाषचंद्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, सुखदेव, बटुकेश्वरदत, समेत लाखो करोडो क्रान्तिकारीयो के बदौलत तब जाके स्वराज्य का सपना पुरा हुआ है अब आजादी के बाद के कुछ काले अंग्रेजों को सबक सीखने की जरूरत है आज देश में आजादी से जोड़ा जाए तो 78वा स्वतंत्रता दिवस है वैसे से 77 व सालगिरह है आज हम लोग शपथ लेते हैं कि भय, भ्रष्टाचार,अत्याचार अपराध,एव देश के अखणता पर
आख दिखाने बालो के विरुद्ध लामबंद होकर लडाई लडी जायेगी!
हम लोगो कि आने वाली पिढीया इनकी कुरबानीयो को सदा स्मरण करती रहेगी !
कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश ठठेरा एवं संचालन जिला प्रभारी चंद्रमा गौतम ने किया!
कार्यक्रम में उपस्थित सर्वश्री :- श्रीमती संजू गोड,सगिता गौतम, दिवयानशु विश्वकर्मा,बृजभुषण विश्वकर्मा, अच्छेलाल विश्वकर्मा ,कमलेश आर्या, रामसरन राम,पवन कुमार, गौरव कुमार,,अभयचनद, सुभाषचंद्र गोड,कमला गोड ,सत्येन्द्रराम, रामलगन विश्वकर्मा ,सुर्य प्रकाश सिह आदि लोग उपस्थित हुए!
भवदीय (शिवमोहन शिल्पकार ) राष्ट्रीय अध्यक्ष
पूर्वाचल जन मोर्चा
कैम्प कार्यालय:-कलेक्ट्री, कचहरी, नगर पालिका रोड आजमगढ, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर:9473 834171
वाटसप नंबर 9807120370
दुर्गा राय संवादाता
सहारा अब तक न्यूज इण्डिया
.png)

0 Comments