कोलकाता आर.जी. मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर सुमित्रा हॉस्पिटल सभी डॉक्टर एवं हॉस्पिटल के सभी स्टॉफ ने किया आज विरोध प्रदर्शन
कोलकाता के आर.जी. मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. जिस में नोएडा सेक्टर 35 के सुमित्रा हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स एवं आल स्टॉफ ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया जिसमे मौजूद रहे डॉ. अंकित गुप्ता (मेडिकल डायरेक्टर), डॉ. अर्पित गुप्ता, डॉ. आकांशा (मेडिकल अधीक्षक) डॉ. रमेश, डॉ. पुलकित, डॉ. आलोक शुक्ला, डॉ. पंकज शरण, । डॉ. फाजिल, डॉ. प्रशांत त्यागी,डॉ अश्विनी सेंगर श्री अशोक गौतम (एडमिनिस्ट्रेटर ), श्रीमती शालिनी नेगी (ऑपरेशनल मैनेजर ), प्रदुमन कौशिक (ऑपरेशनल HOD ), डॉ अर्जुन उप्पल, डॉ रणवीर सिंहश्री, श्री अमित गौड़ (Hr ), श्री प्रशांत (hr ), वंदना, नीतू, रश्मि, प्रियंका, अर्चना, सोनिया, सलमान, मोहित, अनुमौजूद रहे
नोएडा से संवादाता
डॉ . अश्विनी सेंगर की रिपोर्ट
सहारा अब तक न्यूज इण्डिया
.png)





0 Comments