आजमगढ़ निजामाबाद काली का चौरा बाजार के बगल में बजरंगनगर ग्राम कुजियारी बाज़ार रात में दुकान के सटर का ताला तोड़ कर की नकदी समेत लाखों की चोरी
निजामाबाद काली का चौरा बाजार के बगल में बजरंगनगर ग्राम कुजियारी बाज़ार में रात के समय दुकान के सटर का ताला तोड़ कर की
नकदी समेत लाखों की चोरी
तहसील- निजामाबाद
(आजमगढ.) 25अक्टूबर ,2024
स्थानीय थाना क्षेत्र के कुजियारी काली का चौरा बाजार के बगल में बजरंग नगर कुजियारी में सटर का ताला तोड़कर एक टीना रिफाइन और सरफ साबुन लगभग पांच हजार रुपये नगद चोर चूरा ले गए दुकानदार जोगेन्दर यादव S/O जत्तन यादव ग्राम बुद्धसेनपुर बजरंग नगर कुजियारी बजार किराना स्टोर दूकान खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था बीती देर रात अज्ञात चोरों ने किराना स्टोर ताला तोड़ के उसमें रखा सब समान चुरा ले गए हैं पीड़ित दुकानदार जोगेंन्दर यादव सुबह 6 बजे कुछ लोग बताएं जोगेन्दर यादव के दुकान का ताला टूटा है तो मौके पर पहुंच कर देखकर सब समान गायब होने कि सूचना डायल 112 को दिया तो पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की जोगेन्दर यादव को तहरीर देने के लिए अपने साथ थाने पर लेकर कर चली गयी।
रमेश चंद्र यादव (संवाददाता) तहसील -निजामाबाद -आजमगढ़
सहारा अब तक न्यूज़ इंडिया,
.png)


0 Comments